यामाहा ने पावरफूल इंजन के साथ Yamaha MT 15 को भारतीय बाजार मे उतारा 130 km की है टॉप स्पीड, जाने MT 15 की कीमत

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
yamaha mt 15 v2

यामाहा ने अपना mt सीरीज का बाइक Yamaha MT 15 की भारतीय बाजार मे पहले ही उतार दिया है, यह एक स्पोर्ट्स बाइक की केटेगरी मे रहने वाला है, इसका लुक और कलर वेरीअन्ट इतने अच्छे है की आपको भी पसंद आ जाएगा, हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है और यह मिडल क्लास के बजट से थोड़ा बाहर है। बजाज ने इसके बेस वेरीअन्ट की कीमत लगभग 1,69,207 (ऐव्रिज एक्स शोरूम) रखा है। चलिए इसके बाकी फीचर्स को जान लेते है।

Yamaha MT 15 Specifications

ModelYahama MT 15
DisplayDigital
Fuel TypePetrol
Fuel Capacity10 liter
TransmissionManual 6 gear
Transmission TypeChain Drive
BrakeDisc
Max Torque14.1 nm
Mileage48 km/l (Claimed)
Chassis TypeDeltabox
TyreTubeless
WheelsAlloy
Yamaha MT 15 Specifications
yamaha mt 15 specifications
yamaha mt 15 specs

दमदार इंजन

यामाहा ने इसमे 155cc की इंजन दी है, जो 14.1 nm टॉर्क जेनरैट कर सकता है। इसकी मैक्स पावर जनरेशन कपैसिटी 18.1 bhp है। इसका इंजन टाइप bs6 है, जिसे कूल करने के लिए इसमे liquid cooling दी हुए है। यह एक पेट्रोल इंजन है।

ब्रेक एण्ड व्हील्स

बात करे इसमे मिलने वाले ब्रेक की तो इसमे 3 वेरीअन्ट है और तीनों मे ही आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है, स्पोर्ट बाइक होने की वजह से इसके फ्रन्ट और रीर दोनों व्हील्स मे आपको डिस्क ब्रेक ही देखने को मिलता है। बात करे इसके व्हील्स की तो आगे और पीछे दोनों मे आपको अलॉइ व्हील्स और tubeless टायर देखने को मिलता है।

वॉरन्टी और लाइट

यामाहा अपने MT 15 मे 30,000 किलोमीटर की वॉरन्टी दे रहा है जो 4 सर्विसिंग मे पूरी की जाएगी। इसमे सारे लाइट एलईडी मिलते है। इसके हेड्लाइट का लुक इतना बेहतरीन है की इसे आप देखते रह जाएंगे।

उपलब्ध वेरीअन्ट

yamaha mt 15 variant
yamaha mt 15 variant

यामाहा ने इसके 3 वेरीअन्ट भारतीय बाजार मे उतारे है, तीनों ही स्पोर्ट्स केटेगरी मे ही आते है। तीनों मे ज्यादा अंतर नहीं है साथ ही इसके कीमत मे भी आपको ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलेगा इसलिए आपको जिस वेरीअन्ट को लेना है आप ले सकते है। इसके तीनों वेरीअन्ट के नाम नीचे है।

MT 15 V2 Standard
MT 15 V2 Motogp Edition
MT 15 V2 Deluxe
Yamaha MT 15 Varinats

यामाहा MT 15 की भारत मे कीमत (Yamaha MT 15 Price in India)

yamaha mt 15 price
yamaha mt 15 price

यामाहा के MT 15 मे तीन वेरीअन्ट है और तीनों वेरीअन्ट की कीमत मे बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है। हम तीनों वेरीअन्ट की कीमत बताया दे रहे है लेकिन ये एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली का है आपके एरिया मे यह कीमत काम या ज्यादा हो सकती है साथ ही यह ऑन रोड प्राइस नहीं है इसलिए आप इसे फाइनल प्राइस न समझे। आप इसके कीमत को यामाहा के अफिशल वेबसित पर भी देख सकते है।

MT 15 V2 Standard1,69,207 रुपए
MT 15 V2 Motogp Edition1,73,401 रुपए
MT 15 V2 Deluxe1,73,907 रुपए
Yamaha MT 15 Price

इसमे मिलने वाले फीचर्स

इसमे फीचर्स के मामले मे बहुत चीज़े नहीं दे रखी है। इसलिए आप इससे फीचर्स के मामले मे ज्यादा एक्सपेक्ट न करे, हालांकि इसमे बेसिक फीचर्स जो होने चाहिए कंपनी ने उसे भी नजर अंदाज किया है, उन्होंने इसमे यूएसबी साकिट भी नहीं दिया है चार्जिंग के लिए मेरे ख्याल मे यामाहा को ये बेसिक फीचर तो जरूर देना चाहिए था। इसके फीचर्स नीचे दिए हुए है।

Touch DisplayNo
Cruise ControlNo
GPS & NavigationNo
BluetoothYes
Kill SwitchYes
Yamaha MT 15 Features

Frequently Asked Questions

यामाहा MT 15 की कितनी कीमत है ?

यामाहा MT 15 के बेस वेरीअन्ट की कीमत 1,69,207 और टॉप वेरीअन्ट की कीमत 1,73,907 (एक्स शोरूम) है। यह कीमत आपके एरिया मे अलग हो सकता है।

यामाहा MT 15 के कितने कलर वेरीअन्ट है ?

यामाहा MT 15 ने बाजार मे 8 कलर वेरीअन्ट उतारे है।

Leave a Comment