VIVO तगड़े प्रोसेसर डिमेनसीटी 9400 और स्पेसिफ़िकेशन के साथ लॉन्च कर रहा है VIVO X200 5G, जाने भारत मे कब होगा लॉन्च

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
vivo x200 5g launch date in india

VIVO X200 5G: Vivo ने हाल ही मे अपने X200 सीरीज को चीनी मार्केट मे उतार दिया है, यह फोन तो फिलहाल चीन मे ही लॉन्च हुआ है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए भारत मे भी इसकी कब चर्चा चल रही है। इस फोन मे खास बात ये है की इसमे आपको लैटस्ट mediatek का चिपसेट डिमेनसीटी 9400 देखने को मिलता है। यह एक फ्लैग्शिप फोन होने वाला है। इसे जल्द ही भारत मे भी लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन इसके भारतीय बाजार मे उतारने की सही तारीख (VIVO X200 5G Launch Date in India) अभी तक रीवील नहीं हुए है। सबसे पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन को जान लेते है।

VIVO X200 5G Specifications

विवों X200 5G विवों के तर से लॉन्च होने वाला एक लैटस्ट फोन है जिसे फिलहाल चीनी बाजार मे उपभोक्ताओ के लिय उतार गया है। इसके कमाल के स्पेसिफिकेशन्स के वजह से इसकी काफी चर्चा चल रही है, हालांकि यह एक फ्लैग्शिप फोन रहने वाला है।

डिस्प्ले

विवों X200 5G 6.78 इंच की lpto अमोलेड डिस्प्ले इसमे आपको मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इसका रेसोल्यूशन 1260 x 2800 है, जिसका पिक्सेल डेन्सिटी 452 ppi है। बात करे इसके स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ की तो यह 90.3% है। इसका पीक ब्राइट्निस 4500 निट्स है। इसमे विवों आपको स्क्रैच लेस डिस्प्ले देता है जो काफी हद्द तक आपके स्क्रीन को स्क्रैच से बचाता है।

प्रोसेसर

इसमे आपको मेडियाटेक डिमेनसीटी 9400 मिल जाता है जो की मेडियाटेक का एक लैटस्ट प्रोसेसर है। यह 3 nm बेस्ड प्रोसेसर है। इसमे आपको एंड्रॉयड 15 देखने को मिलेगा, जो origin os कस्टम यूआई बार बेस्ड है। इसमे आपको ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है जो मल्टीटैस्किंग को फास्ट बनाता है, साथ ही बात करे इसके ग्राफिक्स यूनिट यानि gpu की तोइसमे आपको Immortalis-G925 मिलता है।

रैम और स्टॉरिज

इसमे आपको 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM दो रैम और तीन इन्टर्नल स्टॉरिज वेरीअन्ट देखने को मिलता है। यह फोन लैटस्ट रैम वर्ज़न के साथ आता है। इसमे आपको ufs 4.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है यानि इन्टर्नल स्टॉरिज मे आपको फास्ट ट्रैन्स्फर स्पीड फेकहने को मिलेगी।

दमदार कैमरा

vivo x200 5g camera

इसके बैक मे ट्रिपल कैमरा सेटप है। जिसमे मैन कैमरा 50Mp वाइड f/1.6 का है, दूसरा कैमरा 200Mp f/2.7 का एक पेरिस्कोप टेलेफोटो कार्य होने वाल है। बात करे तीसरे बैक कैमरा की तो आपको 50Mp f/2.0 ultrawide औटोफोकस कैमरा है। बैक ककमेर से आप 8k 30 fps और 4k 30/60/120 fps तक विदे रिकार्ड कर सकते है।

इसमे आपको 32Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है, जिसका ऐपर्चर f/2.0 होने वाला है। इसका सेल्फ़ी कैमरा एक ultrawide कैमरा है। इसमे आप 4k 30/60 fps और 1080p 30/60 fps पर विडिओ रिकार्ड कर सकते है।

बैटरी

vivo x200 5g price

5700mah की पावरफूल बैटरी देखने को मिल जाती है। इसमे आपको 90 वाट फास्ट चार्जर मिल जाता है जो वाइर्ड रहने वाला है साथ ही 30 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है। इसमे आपको रीवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलता है।

VIVO X200 5G Variants

vivo ने इसे 2 वेरीअन्ट VIVO X200 PRO और VIVO X200 MINI मे उतारा है।

विवों X200 भारत मे कब होगी लॉन्च (VIVO X200 5G Launch Date in India)

विवों ने फिलहाल इस फोन को चीन के मार्केट मे उतार है और वह ये काफी धूम मचा रहा है। सूत्रों की माने तो october के अंदर ही इसे भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल ये अनुमाल लगाया जा रहा है की इसे 19 october 2024 को भारत मे लौच होगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो यह इस साल के अंत तक ही भारत मे लॉन्च होगा।

जबरदस्त फीचर्स

इसमे आपको अन्डर डिस्प्ले फिंगगर्प्रिन्ट मिल जाता है, साथ ही बात करे अन्य फीचर्स की तो इसमे आपको Laser AF, Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, LED flash, panorama, HDR, 3D LUT import, NFC जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते है, हालांकि इसमे आपको रेडियो और 3.5mm जैक नहीं मिलता है।

विवों X200 भारत मे कीमत (VIVO X200 Price in India)

फिलहाल यह फोन भारतीय बाजार मे नहीं उतर है इसलिए इसके भारत मे इसके कीमत को रीवील नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इसमे सभ वेरीअन्ट 60,000 से 70,000 के अंदर ही आ जाएंगे।

Leave a Comment