Vivo v40e 5g: vivo ने हाल ही मे अपना नया मिड सेगमेंट का स्मार्टफोन मार्केट मे उतार था। इस फ की खासा चर्चा मार्केट मे हो रखा है, इसके इतने चर्चा की वजह इसकी कीमत और इसमे मिलने वाली फीचर्स के वजह से है, खास बात ये है की इसमे आपको 80 वाट की फास्टचार्जिंग मिलती है जो कुछ ही देर मे आपके फोन को फूल चार्ज कर सकता है। फीचर्स तो इसमे कमाल के है ही साथ ही vivo v40e price 30,000 के अंदर ही आ जाता है। अगर आपका बजट इस रेंज मे आता है तो आप इसको खरीदने की सोच सकते है, हम विवों v40e फीचर्स फीचर्स आपको बताया दे रहे है ।
Vivo v40e 5g Specifications
इसमे आपको इसके कीमत के हिसाब से ठीक ठाक फीचर्स मिल जाते है। मुझे इसमे एक बात ठीक नहीं लगी ऑक्टोबर मे लॉन्च होने के बाद भी इसमे आपको एंड्रॉयड 15 देखने को नहीं मिलता है। सेल्फ़ी लवर के लिए यह फोन बहुत पसंदीदा हो सकता है क्यूंकी इसमे आपको 50Mp का ai बेस्ड सेल्फ़ी कैमरा होने वाला है।
डिस्प्ले
6.77 इंच अमोलेड डिस्प्ले के साथ यह फोन आप तक पहुँच रहा है। 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन आपको थोड़ा भी स्क्रीन लग या स्लाग का एहसास नहीं दिलाएगा। बात करे इसके रेसोल्यूशन की तो इसमे आपको 1080 x 2392 मिलता है जिस पिक्सेल डेन्सिटी 388 ppi रहने वाला है। विवों ने इसमे 90.3% का स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ रखा है यानि इसमे ब आपको बेज़ेल लेस दिसपल डेक क नहीं मिलता है।
प्रोसेसर
Processor: इसमे आपको dimensity 7300 मिलता है जो एक लैटस्ट मेडियाटेक प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 4 nm पर बना है यानि यह एक पावर इफिशन्ट प्रोसेसर है। इसमे आपको एंड्रॉयड 14 कासपोर्ट मिलता है,साथ ह विवों का अपना कस्टम यूआई funtouch os मिलता है।
Gpu: इस्म आपको Mali-g615 Mc2 gpu मिल जाता है। यह गपू बहुत हेवी टास्क को तो हैन्डल नहीं कर सकता है लेकिन इसमे आप बहुत हद्द तक काफी काम कर सकते है इसलिएयह gpu ऐव्रिज उसे के लिए ठीक है।
कैमरा
बैक कैमरा: बैक मे आपको dual camera सेटप मिल जाता है, जिसका मैन कैमरा 50Mp f/2.0 रहने वाला है। इसका मैन कैमरा एक वाइड ऐंगल कैमरा रहने वाला है। बात करे दूसरे कैमेरे की तो यह 8Mp का एक अल्ट्रा वाइड कैमरा रहने वाला है। इसका मैन कैमरा 4k तक विडिओ शूट और रिकार्ड कर सकता है।
फ्रन्ट/सेल्फ़ी कैमरा: फ्रन्ट मे आपको 50mp का एक ai कैमरा रहने वाला है यानि सेल्फ़ी लवर्स के लिए यह फोन बल्ले बल्ले रहने वाला है । इसका ऐपर्चर f/2.0 रहने वाला है और यह भी एक वाइड एंगल कैमेरा रहने वाला है। इसका फ्रन्ट कैमरा सिर्फ 1080p तक ही विडिओ रिकार्ड कर सकता है।
बैटरी और फास्टचार्जिंग
विवों ने इस फोन मे 5500Mah की बैटरी दे रखा है। साथ ही इसमे आपको फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती हैजो कुछ ही देर मे आपको फोन को फूल चार्ज कर सकती है। इसमे आपको 80 वाट का फास्टचार्जर मिल जाता है। यह फोन भी 80 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रैम और स्टोरेज
यह फोन दो वेरीअन्ट मे आयात यही एक 8gb रैम और 128Gb इन्टर्नल स्टॉरिज और 8Gb रैम 256Gb इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ। 8Gb रैम के साथ यह फोन आता है जिसे आप वर्चुअल मेमोरी के सहायता से 8Gb और बढ़ा सकते है। बात करे इसके इन्टर्नल स्टॉरिज की तो इसमे आपको ने तकनीक वाल इन्टर्नल स्टॉरिज मिलती है यानि Ufs 2.0 जो आपके फोन को और गति प्राप्त करने मे मदद करता है।
मिलने वाले दमदार फीचर्स
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमे आपको साइड मौनटेड फिंगगर्प्रिन्ट मिल जाता है। साथ ही इसमे आपको 3.5mm जैक का भी सपोर्ट मिल जाता है। इसमे आपको nfc और radio देखने को नहीं मिलेगा। बात करे इसके कलर वेरीअन्ट की तो इसमे आपको दो कलर वेरीअन्ट Royal Bronze और Mint Green मिल जाते है।
विवों v40e की भारत मे कीमत (Vivo v40e Price)
Experience a new level of luxury with the sleek and stunning vivo V40e, now in two hues—Royal Bronze and Mint Green. It’s time to own your moment and make a statement.
— vivo India (@Vivo_India) October 6, 2024
Click the link below to buy now.https://t.co/5YQ0Lq1zaf#vivoV40e #PortraitSoPro #10Yearsofvivo pic.twitter.com/IJL0IWhXhA
यह एक मिड सेगमेंट का फोन है इसलिए विवों ने इसके फीचर्स को देखते हुए विवों ने Vivo v40e Price को 29,999 रखा है, इसे आ फ़्लिपकार्ट और ऐमज़ान पर खरीद सकते है।
Also Read: हुवाई ने लॉन्च की ट्रिपल फोल्ड डिस्प्ले फोन