Techno Pop 9 5G: techno का नाम ज्यादातर चीप और affordable मोबाईल फोन बनाने मे लिया ज्यादा है, हालांकि यह एक चीनी कंपनी है और यह बहुत frequently मोबाईल फोन मार्केट मे नहीं उतारती है। techno ने सप्टेंबर मे ही अपना नया 5g स्मार्टफोन Techno Pop 9 भारत मे लॉन्च किया था। बहुत अधिक विज्ञापन ना चलाने के वजह से इसके ब मे ज्यादा लोगों को पता ही नहीं है की यह भारत का सबसे सस्ता 5g फोन है। अगर आपका बजट काम है या आप महंगा 5g फोन नहीं खरीदना चाहते है फिर भी आप 5g फोन का मजा लेना चाहते है तो यह आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है।
अभी तक मे इतना सस्ता 5g फीचर्ड फोन नहीं है स ही इसमे आपको ऑफर भी मिलता है जिससे आप इसके कीमत को 1000 और कम का सकते है। इस ऑफर के बारे मे हम नीचे बात करेंगे सबसे पहले इसके फीचर्स को जान लेते है।
Techno Pop 9 5G Specification
इतने कम कीमत मे भी आपको इसमे अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमे आपको मेडियाटेक 6300 मिल जाता है जो नॉर्मल उसे के लिए काफी है। इसके अलावा भी इसके बाकी फेयतुतरेस आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है, इसलिए चलिए पहले इसके स्पेक्स को जान लेते है।
टेक्नो पॉप 9 5g डिस्प्ले
इसमे आपको 6.6 इंच 124hz आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 720×1612 रहने वाला है यानि यह एक हद डिस्प्ले है। 82.4% इसका स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ है। बात करे इसके पिक्सेल डेन्सिटी की तो इसका पिक्सेल डेन्सिटी 267ppi है। डिस्प्ले मे कितने निट्स की ब्रिग मिलती है इस बात को नहीं बताया गया है, हालांकि प्राइस के हिसाब से इसका डिस्प्ले ठीक ही है।
टेक्नो पॉप 9 5g प्रोसेसर
इसमे आपको मेडियाटेक का Dimensity 6300 देखने को मिलता है। आपको यह जानकार थोड़ा दुख होगा की यह 6nm बेस्ड प्रोसेसर है। इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर है जो आपको मैक्समाइज़ परफॉरमेंस निकाल कर दे सकता है। लैटस्ट एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल जाता है, साथ ही इसका यूआई नीट एण्ड क्लीन देखने को मिलेगा।
बात करे Techno Pop 9 Gpu की तोइसमे आपको Mali-g57 Mc2 देखने को मिल जाता है जो की एक डीसन्ट ग्राफिक्स प्रोसेसर है। अगर आप free fire या pubg लवर है तो ये फोन आपके लिए नहीं है इसका Gpu शायद गेम ऑन हो ही दम तोड़ दे। यह फोन नॉर्मल इस्तेमाल के लिए ही है, इसका प्रोसेसर 5g सपोर्ट करता है इसलिए यह थोड़ी अच्छी बात है।
टेक्नो पॉप 9 5g रैम और स्टॉरिज
इसे दो इन्टर्नल स्टॉरिज वेरीअन्ट मे भारतीय बाजार मे उतार गया है, हालांकि इसमे आपको रैम का वेरीअन्ट देखने को नहीं मिलता है। इसमे आपको 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM मिलता है। इसमे स्टॉरिज तो याची खासी मिल रही है लेकिन बस रैम 4gb ही मिल रहा है जो थोड़ी दुख की बात है। क्यूंकी अभी के सॉफ्टवेरे के हिसाब से 4 gb रैम ज्यादा नहीं है।
टेक्नो पॉप 9 5g बैटरी
techno ने इसमे 5000mah की बैटरी दी है जो आपके फोन को लंबे समय तक पावर अप कर सकता है। इसमे आपको किसिस भी तरह का फास्ट चार्जर नहीं मिलता है इसलिए आपको सिर्फ 18वाट के चार्जर से संतुष्ट होना पड़ेगा।
टेक्नो पॉप 9 5g कैमरा
बैक कैमरा: इसके बैक मे आपको सिंगल कैमरा सेटप मिल रहा है। बैक मे 48Mp का वाइड autofocus कैमरा मिलता है जिसकी ऐपर्चर f/2.0 है। यह 1080p पर 30fps की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है।
सेल्फ़ी कैमरा: इसमे आपको 8mp सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है, जो सेल्फ़ी लवर्स को नहीं पसंद आएंगी।
Techno Pop 9 5G Features
इसमे आपको साइड माउनिड फ़िनगरप्रिंट सेन्सर दिया जाता है, साथ ही अन्य फीचर्स 3.5mm जैक, इन्फ्रारेड पोर्ट, रेडियो जैसे फीचर्स मिलते है। इसमे nfc भी देखने को मिलता है जो काफी काफी हाई रेंज के फोनएस मे भी नहीं मिलते है। इसके अलावा इसमे आपको 3 कलर Aurora Cloud, Azure Sky, Midnight Shadow ऑप्शन भी देखने को मिलता है।
Introducing POP 9: Where speed meets endurance! ⚡
— TECNO Mobile Nigeria (@TECNOMobileNG) August 19, 2024
Seamlessly glide through your day with 4.5G turbo connectivity, 4+ years of unstoppable performance, and a stunning 120Hz 6.67” display that redefines smoothness. Are you ready to POP? #TECNOPOP9 pic.twitter.com/cA97kWEZxy
Techno Pop 9 5G Price
Techno के इस फोन यानि Techno Pop 9 5G कीमत भारतीय बाजार मे 9499 रुपए रखी है। आप यह मन सकते है की फिलहाल इस साल का यह सबसे सस्ता 5g फीचर्ड फोन है।
Techno Pop 9 Offers
इसमे फिलहाल एक ऑफर भी चल रहा है, अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड के सहायता से खरीदते है तो इसमे आपको 1000 का डिस्काउंट देखने को मिलता है, जिसके बाद यह फोन आपको सिर्फ 8499 रुपए का पड़ेगा।
Techno Pop 9 5G Price
Techno Pop 9 5g की कीमत भारतीय बाजार मे 9499 रुपए राखी गई है।