Realme P2 5G: बजट सेगमेंट मे Realme लॉन्च कर रहा है अपना नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 17,000 रुपए जाने फीचर्स

By Ajit Rajak

Updated on:

Follow Us
realme p2 5g

Realme P2 5G: Realme, स्मार्टफोन के मार्केट मे काफी जाना माना इसके फोनएस बजट सेगमेंट के ही होते है, ऐसा बहुत कम हुआ है की इसने फ्लैग्शिप फोनएस लॉन्च किया हो। इसके बजट सेगमेंट और बेहतर फीचर्स होने के वजह से ही लोग Realme को काफी पसंद करते है। realme ने हाल ही मे अपने P-serieas का नया फोन Realme P2 5G को लॉन्च करने की अधिकारित घोषणा कर दी है, कम कीमत मे ही इस फोन मे काफी फीचर्स है जो आपको काफी पसंद आएंगे। इसलिए चलिए इसके फीचर्स को जान लेते है।

Realme P2 5G Display

Realme इसमे 6.72 इंच की आमोलेड डिस्प्ले दे रही है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स रहने वाला है साथ ही 120hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आपको इसे चलाने मे काफी अच्छा लगेगा। बात करे इसके स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ की तो 92.65% रहने वाली है यानि कॉर्नर एज न के बराबर रहने वाली है, हालांकि यह फूल bazzel less तो नहीं है। 1000 nits ब्राइट्निस के साथ आप इसके स्क्रीन को धूप मे भी आराम से देख सकते है वैसे यह ब्राइट्निस बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन ठीक है। इसमे पंचहोल डिस्प्ले होने वाला है।

Realme P2 5G Ram And Internal Storage

इसमे आपको 8Gb Ram देखने को मिलेगा जिसे आप और 8Gb तक एक्सपाण्ड कर सकते है, बात करे ram के वर्ज़न की तो यह Lpddr5 रहने वाला है, जिससे आपको फोन चलाने मे किसी भी तरह का लैग देखने को नहीं मिलेगा। इसमे आपको 128 gb की इन्टर्नल स्टॉरिज देखने को मिलेगा जिसे आप मेमोरी कार्ड के मदद से 2tb तक एक्सपाण्ड कर सकते ही है।

Realme P2 5G Camera

बात करे P2 5g के फ्रन्ट कैमेरे की फ्रन्ट मे आपको 8MP f/2 (Wide Angle) मिल जाता है जो, हालांकि अगर आप एक सेल्फ़ी लवर है तो आपको फ्रन्ट कैमरा कुछ खास पसंद नहीं आने वाला है, इसलिए इसके बैक कैमेरे की बात कर लेते है बैक मे आपको सिर्फ 2 कैमरा सेटप ही मिलेगा जिसमे से मैन-कैमरा 50MP f/1.8 (Wide Angle) और सेकन्डेरी कैमरा 2MP 22mm lenc(B&W Camera) और 2.2 ऐपर्चर के साथ रहने वाला है। बैक कैमरा से आप 1080p पर 30 fps FHD रिकॉर्डिंग और 4K मे 30 fps UHD रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Realme P2 5G Look And Feels

इसका लुक आपको शायद narzo सीरीज की याद दिला दे, इसमे आपको बहुत कम bazzels मिलते है, हालांकि आपको कर्व डिस्प्ले भी इसमे देखने को नहीं मिलता है। फिलहाल तो यह बाजार मे उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन इमेज को देखने से इसका डिजाइन सिम्पल और क्लीन लगता है।

Realme P2 5G Launch Date in India

Realme ने अभी तक इसके लॉन्च डेट को रीवील नहीं किया है हालांकि माना जा रहा है की April 2025 के अंत तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। अगर आप इस फोन का इंतज़ार कर रहे है और पहले सेल मे ही आपको इसे खरीदना है तो हमारे साथ बने रहे लॉन्च होते ही इसी आर्टिकल पर हम अपडेट कर देंगे।

Realme P2 5G Price

Realme ने इसके प्राइस के बारे मे अभी तक कुछ बताया नहीं है लेकिन माना जा रहा है की इसकी कीमत 17,000 तक हो सकती है

Realme P2 5G Features

realme p2 5g specifications
realme p2 5g specifications
Display6.72 inch (Punch Hole)
OsAndroid v15
Finger PrintIn-Display
ProcessorMediatek Dimensity 7200
Charger45 wattSuperVooc Charger
Custome UiCustom Ui
Battery5000Mah (Non-Removable)
Reverse ChargingYes
GpuMali G610
GpsYes, with GPS/ Glonass/ Beidou/ Galileo/ QZSS
3.5mm JackYes
SensorsMagnetic Induction Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro-meter, Acceleration Sensor
BluetoothYes, v5.4, Support A2DP, HFP, AVRCP, HID, PAN, OPP, PBAP, GATT, BLE
5G BandsNR SA: n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41 (2535 MHz – 2655 MHz)/n77/n78, 5G NR NSA: n1/n3/n41 (2535 MHz – 2655 MHz)/78
Release dateApril 15, 2025 (Expected)
Realme P2 5G Features

Realme P2 5G Processor And Gpu

इसमे आपको Mediatek dimensity 7200 (2.8 GHz, Octa Core Processor) मिल जाता है जो की एक डीसन्ट प्रोसेसर है यह हाई लेवल गैमिन के लिए तो नहीं है लेकिन रोज के कामे के लिए यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। यह 4Nm बेस्ड प्रोसेसर है मतलब इसमे आपको हीट काम देखने को मिलेगी साथ ही यह पावर इफिशन्ट भी होगा। बात करे Gpu की तो Mali G610 मिलता और यह भी एक डीसन्ट Gpu है इससे आप बहुत हेवी टास्क नहीं कर सकते है।

Also Read: ट्विटर x.com video को डाउनलोड करने का सही तरीका जाने

Realme P2 5G Extra Features

दोस्तों इसमे आपको 7 Layer VC Cooling System मिलेगा जिससे फोन काफी हद्द तक ठंड रहेगा , साथ हिस इसमे कुछ और भी एकत्र फीचर्स मिलते है जो की नीचे बताया दिए है:-

  • Dual Stereo Speakers
  • Rain Water Touch
  • Hi-Res Audio Certification

Frequently Asked Questions

Realme P2 5G भारत मे कब लॉन्च होगी ?

Realme P2 5G भारत मे April 2025 तक लॉन्च हो सकती है?

Realme P2 5G का कितना प्राइस होगा ?

उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत 17,000 के करीब हो सकती है।

Ajit Rajak

मैं इस आर्टिकल को लिखा है । मुझे समाचार पढ़ने का बहुत शौक है इसलिए मैं न्यूज वेबसाइट पे काम कर रहा हूं।pakkiikhabar.com यह मेरी वेबसाइट है।और आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।

Leave a Comment