नया फोन लेने की सोच रहे है और बजट कम है तो रियलमी के Realme 12 5G के बारे मे जरूर जाने, बजट सेगमेंट मे यह ज्यादा फीचर्स दे रही

By Ajit Rajak

Updated on:

Follow Us
realme 12 5g

Realme 12 5G: रियलमी हमेशा से ही अपने फोन को बजट सेगमेंट मे ही रखता है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा यूजर तक अपनी पहुँच बना सके क्यूंकी भारत मे ज्यादातर लोग मिडल क्लास ही है और वो मिड रेंज और अच्छे फीचर्स वाले फोन ही खरीदना पसंद करते है, इसी को देखते हुए कुछ महीनों पहले ही रियलमी ने अपना बजट स्मार्टफोन Realme 12 5G लॉन्च किया था, जिसकी कीमत महज 15,999 रुपए है, जो की एक बजट स्मार्टफोन है।

रियलमी के ज्यादातर फोनएस की कीमत तो कम होती ही है साथ ही इसमे दूसरे बजट फोनएस से ज्यादा ही फीचर्स देखने को मिलते है। अगर आप एक नया बजट फोन खरीदने का सोच रहे है तो ये फोन आपके लिए हो सकता है, चलिए इसके फीचर्स और कीमत को और डेटाइलेस मे जानते है।

Realme 12 5G Features

रियलमी ने इस फोन को बजट मे रखने के साथ-साथ फीचर्स भी अच्छे दिए है, हालांकि आपको इस फोन को लेकर एक प्रीमियम फीलिंग तो नहीं आएगी क्यूंकी इसमे एलसीडी डिस्प्ले मिलता है साथ ही प्लास्टिक बॉडी के साथ यह आती है, इसमे आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल जाता है। इसके बाकी फीचर्स नीचे बताया दे रहे है।

ModelRealme 12 5G
DisplayCustom Ui
OsAndroid v14
Custome UiRealme Ui 5.0
Battery5000mah
Camera Front8 Mp f/2.0 26mm lenc
Camera Back8 Mp f/2.0 26mm lens
Jack3.5mm
ProcessorMediatek Dimensity 6100+
GpuMali-G57 Mc2
Available Colours2
Price15,999
Realme 12 5G Features

डिस्प्ले

realme 12 5g display

Realme 12 5G Display: कंपनी ने इसमे 6.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दे रखी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इस फोन के डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पीक्सेल्स है जिसकी ब्राइट्निस 950 निट्स तक है, इसका ब्राइट्निस काफी कम दिया जा रहा है जिसके वजह से आपको शायद बाहर इसके डिस्प्ले को देखने मे दिक्कत आए, हालांकि कई दूसरे ब्रांड है जो सैम प्राइस पॉइंट के साथ इससे ज्यादा ब्राइट्निस दे रही है।

रियलमी 12 5g भारत मे कीमत (Realme 12 5G Price in India)

कंपनी ने इसके बेस वेरीअन्ट का प्राइस 15,999 रखा है, इसके ऊपर के वेरीअन्ट अगर आप लोगे तो प्राइस उसी के हिसाब से बढ़ेंगी।

रैम और स्टोरेज

realme 12 5g Ram And Internal Storage

Ram: यह फोन आपको दो ram वेरीअन्ट 6 Gb और 8 Gb मे देखने को मिल जाता है, बात करे रैम वर्ज़न की तो दोनों ही वेरीअन्ट मे आपको lpddr5 देखने को मिलता है, जो की लैटस्ट वर्ज़न है। इसको आप वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ भी सकते है, हालांकि वर्चुअल रैम बहुत ज्यादा फास्ट तो नहीं होती और यह फोन को भी थोड़ा स्लो कर देती है।

Internal Storage: Realme 12 5G 3 इन्टर्नल स्टॉरिज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है इसके तीनों वेरीअन्ट है 128Gb, 256Gb और 512Gb. इन्टर्नल स्टॉरिज का वर्ज़न तो नहीं बताया गया है। आप अपने जरूरत के हिसाब से तीनों वेरीअन्ट मे से एक का चुनाव कर सकते है।

बात करे इसके सभी वेरीअन्ट की तो यह कुछ इस तरह है :-

  • 128GB 6GB RAM
  • 128GB 8GB RAM
  • 256GB 8GB RAM
  • 512GB 8GB RAM

प्रोसेसर एण्ड जीपीयू

Processor: mediatek dimensity 6100+ मिड रेंज प्रोसेसर के साथ यह फोन आती है, जिसकी क्लाक स्पीड 2.2 ghz है। यह एक 8 कोर का प्रोसेसर है, जिसमे आपको एक डीसन्ट परफॉरमेंस मिल जाती है। यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए नहीं बना है इसलिए आप इसमे हाई लेवल की गेमिंग नहीं कर सकते है।

Gpu: Mali-G57 MC2 Gpu के साथ यह फोन आता है इसका Gpu भी आपको एक डीसन्ट परफॉरमेंस निकाल कर दे सकता है।

सीधी बात कहे तो इसका Cpu और Gpu दोनों ही मिड रेंज के है इसलिए आप इसका उसे किसी हाई परफॉरमेंस काम के लिए नहीं कर सकते है यह नॉर्मल यूज के लिए सही है।

कैमरा

इसमे आपको हाई लेवल कैमरा नहीं मिलता है और बात करे सेल्फ़ी कैमरा की तो यह उनके लिए थोड़ा उदास भर हो सकता है क्यूंकी सेल्फ़ी कैमरा सिर्फ 8 Mp का ही मिलता है। हमे भी ये बात अभी तक समझ नहीं आई की Realme अपने मिड रेंज फोन मे सेल्फ़ी कैमरा इतना कम क्यूँ देता है, इसके कैमेरे की जंकरी नीचे है।

Rear Camera: 108Mp का मैन कैमरा मिल जाता है जिसका ऐपर्चर f/1.8 है। इसका मैन कैमरा वाइड ऐंगल कैमरा है जिसका लेंस 24mm का है। बैक मे ही आपको सेकन्डेरी कैमरा भी मिल जाता है जो 2 Mp का डेप्थ कैमरा है जिसका ऐपर्चर f/2.4 है। इसके बैक कैमेरे से आप 1080p 30 fps की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Front Camera: फ्रन्ट मे आपको 8 Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है, जिसका ऐपर्चर f/2.0 है। इसमे आपको 26mm का कैमरा लेंस मिल जाता है, जो सेल्फ़ी लवर्स के लिए थोड़ी उदासी की बात है।

फीचर्स

realme 12 5g fast charging
charger45 watt super vooc
ColoursTwilight Purple, Woodland Green
FingerPrintYes (side mounted)
Bluetooth5.2, A2DP, LE
NfcNo
RadioNo
UsbUSB Type-C 2.0
5GYes
WifiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Memory SlotHybrid
Realme 12 5G Other Features

Frequently Asked Question

Realme 12 5G Price in India ?

Realme 12 5G की कीमत भारत मे 15,999 रुपए है।

Realme 12 5G Ram ?

Realme 12 5G दो Ram वेरीअन्ट मे उपलब्ध है 6 Gb और 8 Gb.

रियलमी 12 5g मे कितने स्टोरेज मिलता है ?

Realme 12 5G तीन इन्टर्नल स्टॉरिज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है 128 gb, 256 gb और 512 gb.

Ajit Rajak

मैं इस आर्टिकल को लिखा है । मुझे समाचार पढ़ने का बहुत शौक है इसलिए मैं न्यूज वेबसाइट पे काम कर रहा हूं।pakkiikhabar.com यह मेरी वेबसाइट है।और आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।

Leave a Comment