आज इस समाचार में हम भारत की जीत के बारे में बात करेंगे और आने वाले दिन जैसे कि 3 दिन के शेड्यूल के बारे में भी बताने वाले हैं
पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भी बरसेंगे मेडल, इन खेलों में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
Paralympics 2024 India Schedule Day 3 (August 31): पेरिस पैरालंपिक का आज (31 अगस्त) तीसरा दिन है. पैरा शूटिंग में स्वरूप महावीर उन्हालकर और रूबीना फ्रांसिस से मेडल की उम्मीद है. वहीं तीरंदाजी में शीतल देवी पर निगाहें रहेंगी.
India at Paris Paralympics, Day 3 Full Schedule:
India Schedule at Paralympics 2024 Day 3 (August 31): पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज (31 अगस्त) तीसरा दिन है. इन गेम्स के तीसरे दिन कई खेलों में भारतीय पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे. अगर इनमें से खिलाड़ी आगे बढ़े तो पदक की संभावना भी पक्की हो जाएगी. तीसरे दिन पैरा-एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और शूटिंग में पदक की उम्मीदें रहेंगी. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक चार मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं.
Avni Lekhara wins gold medal for India in rifel shooting
आज पैरा शूटिंग में स्वरूप महावीर उन्हालकर और रूबीना फ्रांसिस से मेडल की उम्मीद रहेगी. वहीं तीरंदाजी में शीतल देवी और सरिता देवी से आज मेडल की आस है. पैरा एथलेटिक्स में जैवलिन थ्रोअर प्रवीन कुमार भी पोडियम पर पहुंचना चाहेंगे. पैरा साइकिलिंग में ज्योति गडेरिया और अरशद शेख से मेडल की उम्मीद रहेगी.
India Paralympics hattrick
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने लाइन से जीते 3 मेडल
Paris Paralympics
अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में बनाए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान
पैरालंपिक में भारत ने लगाया मेडल का चौका… शूटिंग में मनीष का कमाल
PM narendra Modi congratulated Avani Lekhara & Mona Agarwal
अवनि ने पैरालंपिक में बनाए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई,पेरिस पैरालंपिक में भारत ने लगाई मेडल की हैट्रिक, अवनि-मोना के बाद प्रीति ने किया कमाल
sheduled for Day 3
12:00 PM: मनदीप कौर बनाम सेलिन ऑरेलिन विनोट (ऑस्ट्रेलिया)- महिला एकल SL3 ग्रुप बी (ग्रुप स्टेज)
1:20 PM: नितेश कुमार बनाम मोंगखोन बन्सन (थाईलैंड)- पुरुष एकल SL3 ग्रुप A (ग्रुप स्टेज)
2:00 PM: मनोज सरकार बनाम यनाग जियानयुआन (चीन) – पुरुष एकल SL3 ग्रुप A (ग्रुप स्टेज)
2:40 PM: सुकांत कदम बनाम सिरीपोंग टीमारोम (थाईलैंड) – पुरुष एकल SL4 ग्रुप बी (ग्रुप स्टेज)
3:20 PM: तरुण ढिल्लों बनाम लुकास माजूर (फ्रांस)- पुरुष एकल SL4 ग्रुप डी (ग्रुप स्टेज)
4:00 PM: मनीषा रामदास बनाम यांग किउ जिया (चीन)- महिला एकल SU5 ग्रुप सी (ग्रुप स्टेज)