इंतजार हुआ खत्म Realme GT 7 Pro 6500 mah बैटरी, Snapdragon 8 Elite Dimensity 9400 और अमोलेड डिस्प्ले के साथ हो सकता है भारत मे लॉन्च

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
realme gt 7 pro launch date in india

Realme GT7 Pro Launch Date in India: इस फोन का रूमर कई महीनों से चल रहा था की इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बात को कन्फर्म कर दिया गया है यह इसी महीने मे चीनी मार्केट मे दस्तक दे रहा है। इसके स्पेक्स और फीचर्स कमाल के निकल के आ रहे है। यह एक फ्लैग्शिप फोन होने वाला है। लीक की माने तो इसका antutu score भी लीक हो चुका है और कमाल का इसका antutu score आ रहा है। इसके अलावा भी इसके काफी फीचर्स है जो कमाल के निकल के आ रहे है। यह भारत मे भी जल्द ही दस्तक देगा इसके बारे मे हम आगे बात करेंगे।

Realme GT 7 Pro का अंतुतु बेंचमार्क हुआ लीक

Tipster Steve Hemmerstoffer जो smartpix के साथ कोलाब कर रहे थे। इसी मे इसका अंतुतु बेंचमार्क लीक हो गया है। कोलाब मे यह बताना था की फोन जल्द ही मार्केट मे दस्तक देगा, लेकिन इसका बेंचरक गलती से लीक हो गया। हमे देखने को मिल रहा है की इसका बेंचमार्क 3,025,991 पॉइंट्स रहने वाला है। यह पहला फोन नहीं है जिसने 3 लाख के स्कोर किया है Vivo x200 ने भी इससे ज्यादा यानि की 3,007,853 का स्कोर किया था।

realme gt 7 pro antutu benchmark leak
credit: smartprix x @onleaks

इसका बेंचमार्क तो फिलहाल ठीक ठाक देखने को मिल रहा है। फोन लॉन्च के बाद ही पता चलेगा की यह लीक था या कोई मार्केटिंग स्टन्ट।

रियलमी जीटी 7 प्रो मे आपको दमदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है

सूत्रों की माने तो इसमे आपको अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz हो सकता है। curved display भी होने की आसंका है।

दमदार प्रोसेसर के साथ यह आ सकता है

कहा जा रहा है की इसमे आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह पहला फोन होगा जो इस प्रोसेसर के साथ मार्केट मे उतरेगा । यह प्रोसेसर 6 कोर का होने वाला है। इसके दो वेरीअन्ट बाजार मे उतार सकते है एक 2 cores clocked जो 4.09 GHz पर होंगे और दूसरा 6 cores जो 2.78 GHz पर clocked होंगे। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा।

अफवाह है की यह Qualcomm’s ultrasonic fingerprint sensor इसमे आपको देखने को मिलेगा।

बड़ी बैटरी लाइफ के साथ आएगा

उम्मीद की जा रही है की यह 6500 mah की पावरफूल बैटरी के साथ ही आएगा जो आपको लंबे समय तक बैकअप दे सकता है। बात करे चार्जिंग की तो 120 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

सोनी (Sony) के कैमेरे से रहेगा लैस

इसका प्रीमरी कैमरा 50MP Sony IMX906 हो सकता है साथ ही 8 mp का अल्ट्रावाइड कैमरा और होगा और 50MP Sony IMX882 telephoto lens बैक कैमरा हो सकता है यानि यह ट्रिपल कैमरा सेटप के साथ आएगा।

दमदार फीचर्स

इसमे आपको 16 Gb Ram aur 1 Tb इन्टर्नल स्टॉरिज देखने को मिल सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की इसमे आपको Ip68/69 वाटर प्रूफ देखने को मिलेगा।

रियलमी जीटी 7 प्रो भारत मे कब लॉन्च होगा (Realme GT 7 Pro Launch Date in India)

रियलमी के तरफ से फिलहाल ऐसी कोई भी अधिकाररित जानकारी निकाल कर नहीं आई है की यह भारत मे कब लॉन्च होगी, लेकिन माना जा रहा है की यश नवंबर तक भारत मे लॉन्च हो सकती है। इसे फिलहाल चीन मे लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

रियलमी जीटी 7 प्रो की कीमत भारत मे (Realme GT 7 Pro Price in India)

क्यूंकी यह फिलहाल भारत मे लॉन्च नहीं हो रहा है इसलिए इसके भारतीय कीमत के बारे मे भी रियलमी ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है की यह 55,999 से लेकर 59,999 के आस पास हो सकता है। इसके कीमत की अधिकारित जानकारी मिलते ही हम इस ब्लॉग को अपडेट कर देंगे।

Frequently Asked Questions

रियलमी GT 7 प्रो भारत मे कब लॉन्च होगी ?

उम्मीद की जा रही है की रियलमी GT 7 प्रो नवंबर तक भारत मे लॉन्च होगी।

रियलमी GT 7 प्रो मे कौन सा प्रोसेसर होगा ?

सूत्रों के अनुसार इसमे Snapdragon 8 Gen 4/Elite प्रोसेसर मिल सकता है।

रियलमी GT 7 प्रो कितना रैम है ?

रियलमी GT 7 प्रो मे 16gb रैम होने की असंका है।

रियलमी GT 7 प्रो की भारत मे कितनी कीमत है ?

उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत भारत मे 55,999 से 59,999 के अंदर हो सकता है।

Leave a Comment