Samsung Galaxy S24 Fe: सैमसंग अपने दमदार फोन के वजह से जाना जाता है। हमेशा सैमसंग ने अपने फोन मे ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी डालने की कोसिस करता है, इसलिए ग्राहक सैमसंग को काफी पसंद करते है और अपनी पहली पसंद सैमसंग को ही रखते है। इन्ही कुछ कारणों के वजह से सैमसंग दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। सैमसंग ने हाल ही मे सैमसंग गैलक्सी S24 fe कोप भारत मे लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की तरफ से यह एक फ्लैग्शिप फोन होने वाला है। हालांकि इसक फीचर्स को आप शायद ज्यादा पसंद ना करे।
Samsung Galaxy S24 Fe Specs
मुझे थोड़ा इस फोन के स्पेक्स और प्राइस को देखकर थोड़ा तो निराश हुए है क्यूंकी यह एक फ्लैग्शिप फोन होते हुए भी इसमे उस तरह के फीचर्स देखने को नहीं मिल रहे है, काभी काभी सैमसंग भी अपने यूजर को निराश कर देता है फिर भी हमारा काम ही है फीचर्स को बताना चलिए इसके स्पेक्स को जान लेते है।
डिस्प्ले ।
सैमसंग ने इसमे 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X HDR10+ डिस्प्ले दे राखी है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz रहने वाला है, इसका रेसोल्यूशन 1080×2340 है। 88.0% का स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ है इसलिए आपको लग सकता है की एडगेस ज्यादा है। इस डिस्प्ले मे 1900 निट्स का पीक ब्राइट्निस दिया जाता है। साथ ही बात करे स्क्रीन प्रोटेक्सन की तो इसमे आपको Corning Gorilla Glass Victus+ की प्रोटेक्सन देखने को मिलता है।
प्रोसेसर
सैमसंग इस फोन मे अपना खुदका बिल्ड किया हुआ प्रोसेसर exynos 2400e देता है। यह एक 10 कोर का प्रोसेसर है और हेवी टास्क हैन्डल कर सकता है। इसका प्रोसेसर 4 नैनो मीटर बेस्ड प्रोसेसर है।
बात करे GPU यानि ग्राफिक्स चिपसेट की तो इसमे आपको Xclipse 940 GPU देखने को मिलता है।
एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट इसमे आपको मिल जाता है। सैमसंग ने इसमे अपना कस्टम यूआई One UI 6.1 दे रखा है जो स्मूद काम करता है।
कैमरा
बात करे इसके कैमरा की तो इसके बैक मी आपको ट्रिपल कैमरा सेटप मिल जाता है। इसका मैन कैमरा 50 MP, f/1.8 का रहने वाला है, जो एक वाइड ऐंगल कैमरा है साथ ही इसके मैन कैमरा मे आपको dual pixel PDAF, OIS का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। दूसरा कैमरा एक टेलेफोटो कैमरा है जो 8 MP, f/2.4, ऐपर्चर का है, साथ ही इसमे आपको PDAF, OIS, 3x optical zoom जैसे फीचर्स मिल जाते है।
अब बात करे तीसरे कैमेरे की तो यह एक 12 MP, f/2.2, एक ultrawide कैमरा है। इसके मैन कैमेरे से आप 8K@30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60/120/240fps, 720p@960fps तक विडिओ रिकार्ड कर सकते है।
इसमे आपको 10 MP, f/2.4, का एक वाइड ऐंगल सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है।
रैम और स्टोरेज
यह 3 स्टॉरिज वेरीअन्ट 128GB/256GB/512GB और एक रैम वेरीअन्ट 8gb मे आता है, यानि की यह 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM वेरीअन्ट के साथ बाजार मे उपलब्ध है।
बैटरी
सैमसंग ने इसमे 4700mah का बैटरी दे रखा है जो थोड़ी सी निराश की बात है क्यूंकी इससे काम प्राइस रेंज मे Realme 12 5g 5000 mah की बैटरी दे रहा है या बात करे अभी चीनी मार्केट मे लॉन्च हुए फोन Redmi Note 14 Pro Plus की तो यह भी इससे काम प्राइस मे 6200 mah की बैटरी दे रहा है। हालांकि सैमसंग इसमे 25वाट की चार्ज सपोर्ट दे रहा है जो PD चार्जर होगा। सैमसंग ने कहा है की इससे आप फोन को 30min मे ही 50% चार्ज कर सकते है।
क्या है फीचर्स
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमे आपको Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass Virtual proximity sensing, Samsung DeX, Circle to Search जैसे फीचर्स मिल जाते है।
लुक और डिजाइन
इसमे आपको बैक मे ग्लास मिल जाता है साथ ही alluminium फ्रेम बॉडी के साथ यह आता है। बात करे इसके डिजाइन की तो इसमे आपको सिम्पल डिजाइन देखने को मिलता है।
सैमसंग गैलक्सी S24 Fe भारत मे कीमत (Samsung Galaxy S24 Fe Price in India)
सैमसंग ने इस फोन का प्राइस 59,999 रखा है। और इसके कलर वेरीअन्ट और स्टोराज वेरीअन्ट के हिसाब से इसकी कीमत 65,999 तक जा सकता है। इसके सभी वेरीअन्ट की कीमत नीचे बताया दे रहे है।
Galaxy S24 FE 128GB|8GB | ₹59,999.00 |
Galaxy S24 FE 256GB|8GB | ₹65999.00 |
सैमसंग गैलक्सी S24 Fe क्यूँ है सैमसंग का सबसे बुरा फोन
वैसे तो सैमसंग अपने फोन को हाई क्वालिटी और बेहतर बनाने की कोसिस करता है ,लेकिन कई बार इसके फोन इसमे मिलने वाले फीचर्स को देखते हो और इसके कीमत को देखते हो तो आपको बहुत गड़बड़ नजर आता है। इस फोन मे भी ऐसा ही हुआ है इसमे आपको बिल्कुल मिड सेगमेंट फोन जैसे फीचर्स मिल रहे है लेकिन इसकी कीमत फ्लैग्शिप फोन जैसा है।
Frequently Asked Questions
सैमसंग गैलक्सी s24 fe price क्या है ?
सैमसंग गैलक्सी s24 fe की कीमत ₹59,999.00 है।