Huwai ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रिपल फ़ोल्डिंग फोन Huwai Mate Xt Ultimate, जाने भारत मे कब होगा लॉन्च

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
huwai mate xt ultimate launch in india

Huwai Mate Xt Ultimate: Huwai फोन मे नए नए innovations करता रहता है। इस बार huwai ने ट्रिपल फ़ोल्डिंग फोन उतार दिया है। यह दुनिया का पहला ट्रिपल फोलदिङ फोन है, जिसे आप तीन बार फोल्ड कर सकते है साथ ही यह दुनिया का पहला सबसे पतला फोलदिङ फोन है। इसमे आपको पेपर डिस्प्ले मिल जाता है, यानि इसमे आपको किसी भी तरह का ग्लास प्रोटेक्सन देखने को नहीं मिलता है जिससे इसमे स्क्रैच आने के चांस बढ़ जाते है।

आपको बता दु की अगर आप इसके डिस्प्ले को तोड़ देते हो या खराब कर देते हो तो इसको बदलने मे आपको 8,000 युआन यानि लगभग 95,000 के करीब अपने जेब से खर्चने पड़ेंगे, यानि इसके एक डिस्प्ले मे तो आप आईफोन ले लोगे, जो भी हो आपको इसका डिस्प्ले काफी महंगा पड़ने वाल अहै टूटने के बाद।

Huwai Mate Xt Ultimate Specs

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट मे ट्रिपल डिस्प्ले के अलावा और भी फीचर्स है जिसे आपको जानना चाहिए, हालांकि इसके फ़ोल्डबल डिस्प्ले के वजह से यह फोन काफी महंगा है। इसे फिलहाल चीनी मार्केट मे उतार गया है। और यह भारत मे कब तक लॉन्च होगी इसके बारे मे हम आगे बात करेंगे।

इसका डिस्प्ले

huwai mate xt ultimate price in india

इसमे आपको ट्रिपल फ़ोल्डिंग 10.2 इंच Ltpo अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। 90hz का रिफ्रेश रेट इस डिस्प्ले मे रहने वाला है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2232 x 3184 है। सिंगल फोल्ड करने के बाद इस डिप्लाय का साइज़ 6.4 inches, 1008 x 2232 हो जाएगा और डूल फोल्ड के बाद यह 7.9 inches, 2048 x 2232 pixels का डिस्प्ले बन जाएगा। बा कर इस स्क्री तो बॉडी रैशीओ क तो इसमे आपको 91.9% का रैशीओ मिल जाता है।

पेपर डिस्प्ले होने के वजह से इसमे आपको किसी भी तरह का स्क्रीन प्रोटेक्सन देखने को नहीं मिलता है।

क्या है प्रोसेसर

Kirin 9010 चिपसेट इसमे आपको देखने को मिलता है, यह 7nm बेस्ड प्रोसेसर होने वाल अहै और यह Octa-core प्रोसेसर होगा। हालांकि इसमे आपको snapdragon या मेडियाटेक दोनों मे से किसी का भी प्रोसेसर देखने को नहीं मिलता है।

बात करे Gpu की तो इसमे आपको Maleoon 910 देखने को मिलता है जो हाई लेवल काम के लिए suitable gpu है। इसमे आप आपण हाई लेवल के काम आराम से कर सकते है।

हुवाई इसमे अपना खुदक os HarmonyOs 4.2 देता है, हालांकि देखना ये है की फिलहाल ये चीन मे ही रिलीज हुआ है इंडिया मे आने के बाद भी क्या इसमे HarmonyOs ही मिलता है या एंड्रॉयड देखने को मिलता है, क्यूंकी हुवाई का अपना खुद का Os भारत मे कुछ खास पोपुलर नहीं है और गूगल ने इसे एंड्रॉयड देने से वैसे ही मना करा हुआ है।

कितनी मिलती है रैम और स्टोरेज

यह आपको तीन इन्टर्नल स्टोरेज और सिंगल रैम वेरीअन्ट 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM मे देखने को मिलता है। इसका 16 gb रैम काफी है किसी भी हेवी टास्क को करने के लिए।

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट मे दमदार कैमरा

ट्रिपल डिस्प्ले के साथ ही इसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेटप भी मिल जाता है। इसमे आपको 50 MP f/1.4 से f/4.0 ऐपर्चर कैमरा रहने वाला है। इसका मैन कैमरा एक वाइड ऐंगल कैमरा रहेगा साथ ही PDAF और OIS का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसका सेकन्डेरी कैमरा 12 MP f/3.4का एक periscope telephoto कैमरा होगा, जिसमे PDAF, OIS, 5.5x optical zoom का भी सपोर्ट मिल जाता है। बात करे तीसरे कैमेरे की तो यह 12 MP f/2.2 का एक ultrawide कैमेर होगा जिसमे PDAF का सपोर्ट रहने वाला है। इसका मैन कैमरा 4k और 1080 पर विडिओ रिकार्ड कर सकता है।

इसका सेल्फ़ी कैमरा 8mp का होने वाल यही, जिसका ऐपर्चर f/2.2 है। इसमे आपको ultrawide सेल्फ़ी कैमरा नहीं मिल रहा है।

इसके बैक कैमरा के कुछ फोटो नीचे दे रहे है, आप देखकर बताए इसके कैमेरे की क्वालिटी कैसी है।

huwai mate xt ultimate camera
click waith huwai mate xt ultimate

कितनी बैटरी मिलती है

यह फोन 5600mah के साथ आती है। इसमे आपको 66 वाट wired और 50 वाट wireless चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही 7.5W reverse wireless चार्जिंग सपोर्ट और 5W reverse wired सपोर्ट मिल जाता है।

फीचर्स

side-mounted fingerprint देखने को मिलता है इसके साथ ही accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer, color spectrum, NFC-SIM, HCE का सपोर्ट देखने को मिलता है। हालांकि इसमे आपको 3.5mm जैक देखने को नहीं मिलता है। इसमे डिस्प्ले पोर्ट 1.2 का भी सपोर्ट मिल जाता है।

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट कीमत (Huwai Mate Xt Ultimate Price in India)

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट (Huwai Mate Xt Ultimate Price in India) को अभी तक भारत मे लॉन्च नहीं किया गया है इसलिए इसके कीमत को अभी तक भारतीय बाजार के लिए रीवील नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की माने तो एक्स्पर्ट्स का कहना है की इसकी कीमत भारत मे 2,35,990 रुपए के करीब होगी।

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट लॉन्च डेट (Huwai Mate Xt Ultimate Launch Date in India)

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट को फिलहाल चीनी बाजार मे ही उतार गया है। हुवाई का कहना है की वह इस फोन को 2025 के बीच मे भारतीय बाजार मे उतारेंगे। लेकिन यह कन्फर्म भी नहीं है की यह फोन भारत मे उतरेगा भी या नहीं। अगर यह फोन भारतीय बाजार मे आता है तो क्या आप इसे लेना पसंद करेंगे।

Frequently Asked Questions

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट भारत मे कब लॉन्च होगा ?

इक्स्पेक्ट किया जा रहा है की हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट भारत मे 2025 के मिड मे लॉन्च होगा।

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट की कीमत भारत मे क्या होगी ?

हुवाई मेट एक्सटी अल्टीमेट अभी तक भारत मे लॉन्च नहीं हुई है इसलिए इसके कीमत को बता पाना तो मुस्किल है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत भारत मे 2,35,990 रुपए हो सकती है।

Leave a Comment