Tvs Jupitor 110 को TVS ने नए अंदाज और लुक के साथ भारतीय बाजार मे उतार दिया, जुपिटर लवर्स के लिए कीमत भी सिर्फ 87,472 रखी गई है

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
tvs jupiter 110 price in india

Tvs Jupitor 110 Top Model Price: Tvs ने जुपिटर का Bs6 Phase 2 वर्ज़न बाजार मे उतार दिया है। इसके चार वेरीअन्ट आपको बाजार मे देखने को मिलेंगे। इसमे आपको सारे बेसिक फीचर्स मिल जाते है साथ इसके डिजाइन को कुछ बदल गया है और इसे नया लुक दिया गया है। इसके नए लुक को आ भी शायद काफी पसंद करे। और अगर आप जुपिटर लवर है तो आपको यह न्यू लुक के साथ जुपिटर तो जरूर पसंद आएगा। इसके कीमत को भी ग्राहकों को देखते हुए ही मिड रेंज मे रखा गया है क्यूंकी जुपिटोर को लेने वाले ज्यादातर लोग मिडल क्लास ही है।

TVS Jupiter 110 Specs/Specification

TVS Jupiter 110 मे आपको लगभग वही फीचर्स देखने को मिल जाते है जो बाकी स्कूटर मे देखने को मिलता है। इसमे खास बात यह है की इस बार tvs ने फ्यूल इँलेट को पीछे देने के बजाए आगे दे दिया है, इससे आपको बार बार डिक्की खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाकी फीचर्स को भी जान लेते है।

टीवीएस जुपिटर 110 इंजन

tvs jupiter 110 mileage

जुपिटर मे आपको 113cc की इंजन देखने को मिलती है। यह इंजन 7.91bhp का मैक्स पावर आउट्पुट दे सकता है। साथ ही इसमे आपको 9.8nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है। नॉर्मल राइडिंग के लिए इतना पावर काफी है। साथ ही इसका इंजन Bs6 Phase 2 का लैटस्ट इंजन है। इसका फ्यूल टैंक कपैसिटी 5.1 लिटर्स है। इसमे आपको किसी भी तरह का liquid कूलिंग सिस्टम देखने को नहीं मिलता है।

पावर एण्ड परफॉरमेंस

इसमे आपको 82 km/h की टॉप स्पीड मिल जाती है। साथ ही यह आपको 46 km/l की टीवीएस जुपिटर 110 माइलेज दे देती है। यह माइलिज यूजर द्वारा रिपॉर्टड की गई है इसलिए इसपर विश्वास किया जा सकता है। इसमे आपको 5 एयर्स की वॉरन्टी मिल जाती है।

टीवीएस जुपिटर 110 के अन्य स्पेक्स

इसमे आपको ऑटोमैटिक ट्रैन्ज़्मिशन मिलता है। इसके पैसिंग लाइट को छोड़कर बाकी सभी लीघटस एलईडी है।

यह Drum, Drum Alloy, SmartXonnect Drum, SmartXonnect Disc चार ब्रेक वेरीअन्ट के साथ आता है। आप अपने सहूलियत के हिसाब से किसी एक को चुन सकते है। जैसा की हमने बोल यह चार वेरीअन्ट के साथ आएगा तो सभी मे आपको अलॉइ व्हील्स नहीं मिलेंगे, इसके बेस वेरीअन्ट मे आपको स्टील व्हील्स देखने को मिलेगा। साथ ही सभी मे आपको tubeless टायर भी देखने को मिलेगा। इसके टॉप वेरीअन्ट यानि SmartXonnect Disc मे आपको डिस्क ब्रेआके भी देखने को मिलेगा।

इसके फ्रन्ट सस्पेन्शन मे आपको Telescopic Hydraulic सस्पेन्शन मिलेगा और बैक सस्पेन्शन मे आपको Twin tube emulsion type shock absorber with 3 step adjustment सस्पेन्शन मिलेगा।

फीचर्स

tvs jupiter 110 on road price

इसमे आपको लगभग मे सभी काम के फीचर्स मिल जाते है जैसे Digital Instrument Console, Digital Odometer, Digital Speedometer, Digital Fuel Gauge, Hazard Warning Indicator, Call/SMS Alert, Distance to Empty indicator, Stand Alarm, Digital Tripmeter Type, Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator, Low Battery Indicator, Clock, DRLs (Daytime Running Lights)AHO (Automatic Headlight On). iमे आपको कौन सा फीचर पसंद नहीं आया कमेन्ट मे जरूर लिखे।

TVS Jupiter 110 On Road Price in India

बात करे इसके कीमत की तो इसके चारों वेरीअन्ट की कीमत अलग अलग है, क्यूंकी इन सभी मे सारे फीचर्स बराबर ही है बस ब्रेक और अलॉइ व्हील्स के चक्कर मे आपको कीमत ऊपर नीचे देखने को मिल रही है। इसके सभी वेरीअन्ट की कीमत को हम नीचे बताया दे रहे है। हम जो नीचे जो कीमत बताया रहे है वो दिल्ली की कीमत है आपके एरिया मे यह कीमत ऊपर नीचे हो सकती है।

Drum87,472 रुपए
Drum Alloy93,518 रुपए
SmartXonnect Drum97,969 रुपए
SmartXonnect Disc1,02,366 रुपए
TVS Jupiter 110 price in india

Frequently Asked Questions

TVS Jupiter 110 Colors

tvs ने jupitor 110 को 6 कलर वेरीअन्ट मे उतारा है।

tvs jupiter 110 fuel tank capacity

tvs jupiter 110 की फ्यूल टैंक कपैसिटी 5.1 लिटर है।

टीवीएस जुपिटर 110 माइलेज

टीवीएस जुपिटर 110 की माइलेज 46 km/l है।

जुपिटर 110 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

इसके टॉप मोडेल की कीमत 87,250 रुपये है।

Leave a Comment