Redmi 12 5g: रेडमी का सबसे सस्ता और अच्छा फोन, कीमत सिर्फ 12,000

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
redmi 12 5g price

Redmi 12 5g: xiomi के रेडमी सीरीज हमेशा से ही एक बजट रेंज फोन रहे है, उसी मे शामिल है redmi 12 5g अगर आपका बजट काम है या आप घरेलू इस्तेमाल के लिए फोन लेना चाहते है तो redmi का यह फोन आपके बजट मे बिल्कुल सही है। आप Redmi 12 5g Price से अंदाजा लगा सकते है की यह पॉकेट फ़्रेंडली फोन यूजर को दे रहा है, इसे बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन इसके कीमत के वजह से हमे ये आर्टिकल दुबारा लिखना पड़ा ताकि लो बजट वाले लोगों तक यह फोन पहुँच सके और वो इसे खरीदे।

इस प्राइस रणके मे आप इस फोन के साथ बहुत ज्यादा छीजे तो इक्स्पेक्ट नहीं कर सकते है लेकिन इतने फीचर्स तो जरूर है की यह अपने कीमत को जस्टीफाय कर देता है। इसके फीचर्स को जान लेते है।

Redmi 12 5g Features

ModelRedmi 12 5g
Display6.79 inch Fhd+
Ram8Gb
Internal Storage6.79-inch Fhd+
Main Camera50Mp
Selfie Camera8Mp
Battery5000Mah
Fast ChargerNo
FingerprintYes (side mounted)
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2
5G SupportYes
Redmi 12 5g Features

डिस्प्ले

redmi 12 5g display
redmi 12 5g display

रेडमी 12 मे आपको 6.79 इंच का Ips Fhd+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ यह फोन आता है जो हमारे हिसाब से बहुत कम है, आपको अधिक रोशनी मे शायद डिस्प्ले देखने मे थोड़ी दिक्कत हो। इसमे आपको कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है, बात करे इसके स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ की तो 91% रहने वाला है, यानि आपको bezzel less डिस्प्ले देखने को नहीं मिलने वाला है।

मिड सेगमेंट प्रोसेसर

रेडमी का यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर बेस्ड है, यह प्रोसेसर octa core के साथ आता है। खास बात तो यह है की इस प्रोसेसर को 4nm पर बनाया गया है, जिससे यह पावर इफिशन्ट भी बन जाता है। यह प्रोसेसर 5g को भी सपोर्ट करता है।

बजट मे दमदार कैमरा

redmi 12 5g camera
redmi 12 5g camera

बैक कैमरा: इसमे आपको बैक मे Dual Camera सेटप मिल जाता है, इसका मैन कैमरा 50 mp का एक वाइड ऐंगल कैमरा है जिसका ऐपर्चर f/1.8 है। इसमे आपको बैक मे फ्लैश लाइट भी मिल जाता है, बात करे इसके दूसरे कैमेरे की तो यह एक 2 mp का डेप्थ कैमरा है, जिसका ऐपर्चर f/2.4 है। इसका मैन कैमरा 1920×1080 @30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है।

फ्रन्ट कैमरा: 8 mp वाइड ऐंगल सेल्फ़ी कैमेरे के साथ यह आता है, जिसका ऐपर्चर f/2.0 है, सेल्फ़ी लवर्स के लिए फ्रन्ट कैमरा कुछ खास नहीं है है लेकिन बजट कॅमेरे मे आप क्या ही खोजेंगे, यह भी 1920×1080 @30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है।

चार्जर और बैटरी

redmi 12 5g battery
redmi 12 5g battery

इसमे आपको 5000 mah बैटरी मिल जाता है, जो इस फोन के हिसाब से अच्छा है और अधिक बैकअप दे सकता है, यह एक नान रेमोवबले बैटरी रहने वाला है, बात करे चार्जर की तो इसमे आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और चार्जर दोनों नहीं मिलता है इसका चार्जर सिर्फ 18 वाट का है।

डिजाइन और कलर

यह सिम्पल डिजाइन के साथ आता है, जो की डस्ट प्रूफ और कुछ हद तक वाटर रीज़िस्टन्स भी है यही यह ip54 रेटिंग के साथ आता है, इसमे आपको 3 कलर Black, Blue, Golden ऑप्शन मिल जाएंगे।

रेडमी 12 5g की भारत मे कीमत Redmi (12 5G Price in India)

इसकी कीमत 11,999 है, जो की पॉकेट फ़्रेंडली कीमत है, आप इसे आराम से खरीद सकते है, हालांकि Redmi 12 5G Price बजट मे है इसलिए इस फोन के साथ आप ज्यादा इक्स्पेक्ट न करे।

Frequently Asked Questions

रेडमी 12 5G की कीमत कितनी है ?

रेडमी 12 5G की कीमत 11,999 है।

क्या रेडमी 12 एक 5g फोन है ?

हाँ, रेडमी 12 एक 5g enabled फोन है।

Leave a Comment