बजाज ने हाल ही मे लॉन्च किया अपना CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG, 1 kg CNG मे चलेगी 100 km, कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

By Musharaf

Updated on:

Follow Us
bajaj freedom 125 first cng bike

Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज ने जुलाई के महीने के महीने मे ही बजाज फ्रीडम 125 को भारतीय बाजार मे उतार था। यह एक cng+petrol इंजन के साथ ही आता है, यह पहला ऐसा बाइक है जो CNG और Petrol दोनों पर चलती है, हालांकि इसमे Cng टैंक देने के वजह से बजाज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, क्यूंकी cng टैंक फटने के केसेस बहुत हो रहे है और जैसे ही लोगों को पता चला की इसमे cng टैंक है तो इसपर काफी सवाल भी उठे की क्या यह सुरक्षित है लेकिन बजाज इस बात को समझाने मे कामयाब हो गई है की इसका Cng टैंक काफी सुरक्षित है।

इसके माइलिज को देखते हुए लोग इसे काफी पसंद कर रहे है और साथ ही बजाज की सराहना भी कर रहे है। इसमे 2 लीटर पेट्रोल और 2 केजी cng टैंक है जो मिलकर 300 किलोमीटर की माइलिज देती है। आप एक नया बाइक लेने की सोच रहे है तो ये आपकी पहली पसंद हो सकती है, इसलिए चलिए इसके फीचर्स को जान लेते है।

Bajaj Freedom 125 Bike Overview

ModelBajaj Freedom 125
DisplayYes
Top Speed93 km/h
Cooling SystemAir Cooled
Fuel TypePetrol + CNG
Fuel CapacityPetrol – 2 liter, Cng – 2 Kg
Usb ChargingYes
Torque9.7 nm
Body TypeCommuter Bikes
BrakeCombi
Bajaj Freedom 125 Bike Overview

Bajaj Freedom 125 Variants

Bajaj ने इस बाइक को तीन वेरीअन्ट मे उतार है तीनों मे फीचर्स तो बराबर ही है बस ब्रेक और लाइट का फर्क है। तीनों ही वेरीअन्ट दिखने मे जबरदस्त है और हमारा खयाल है की आपको तीनों मे से कोई ना कोई जरूर पसंद आ जाएगा। हमने तीनों वेरीअन्ट के नाम नीचे बताए है।

  • Bajaj Freedom 125 NG04 Drum
  • Bajaj Freedom 125 NG04 Drum Led
  • Bajaj Freedom 125 NG04 Disc Led

Bajaj Freedom 125 Colour Variant

कंपनी ने इसे 7 कलर वेरीअन्ट के साथ भारतीय घरेलू बाजार मे उतार है, सभी कलर को यूनीक और यूजर पर्स्पेक्टिव के हिसाब से ही दिया गया है, इसलिए आपको सभी कलर जरूर पसंद आएंगे। इसके सभी कलर वेरीअन्ट के नाम नीचे लिखे हुए है।

Ebony Black– Grey
Cyber White
Racing Red
Pewter Grey – Black
Ebony Black – Red
Pewter Grey – Yellow
Caribbean Blue
Freedom 125 Colour Variant

Bajaj Freedom 125 Price

बजाज ने इसकी कीमत इसके वेरीअन्ट के हिसाब से 95,000 से 1.10 लाख तक रखी है जो की नॉर्मल बाइक जितनी कीमत ही है इसलिए अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है तो इसपर भी गौर कीजिएगा।

Bajaj Freadom 125 Features

bajaj freedom 125 features
Bajaj Freedom 125 Cng Bike Features

बजाज ने इसमे काफी नए फीचर्स दे रखे है पहले फीचर तो इसका फ्यूल इंजन ही है जो Cng और Petrol दोनों से ही चलता है हालांकि इसमे cng का ऑप्शन होने के वजह से पेट्रोल टैंक भी छोटा कर दिया गया है जो की सिर्फ 2 लीटर तक की ही कपैसिटी रख सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात कर लेते है।

Bajaj Freadom 125 Engine

Bajaj Freedom 125 Engine
Bajaj Freedom 125 Engine

बजाज के तीनों ही वेरीअन्ट मे आपको सैम इंजन ही मिल जाता है, इसमे आपको 124.58 cc का इंजन मिलता है जो 9.7Nm का टॉर्क जेनरैट कर सकता है। साथ ही इसका 4 स्ट्रोक का इंजन Cng और पेट्रोल दोनों पर चल सकता है, हालांकि cng के वजह से पेट्रोल टैंक को छोटा कर दिया गया है। इसके इंजन को ठंडा करने के लिए एयर कूलिंग सिस्टम भी है, जो इसके तापमान को मैनेज करता रहता है।

Braking System

इसके तीनों वेरीअन्ट मे अलग अलग braking सिस्टम मिल जाता है बात करे Freedom 125 NG04 Drum की तो इसमे आपको कॉमबी ड्रम ब्रेक मिल जाते है। इसके दूसरे वेरीअन्ट यानि Bajaj Freedom 125 NG04 Drum Led मे भी आपको कोंपबी ड्रम ब्रेक ही देखने को मिलता है लेकिन इसमे आपको एलईडी लाइट देखने को मिलता है। बात करे इसके टॉप वेरीअन्ट Bajaj Freedom 125 NG04 Disc Led की तो इसमे आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है और यह भी कॉमबी ब्रेक होने वाले है साथ ही इसमे भी हेड्लाइट एलईडी दकहने को मिलते है।

Mileage And Performance

bajaj freedom 125 mileage and performance
Bajaj Freedom 125 Mileage And Performance

बात करे तीनों वेरीअन्ट के माइलिज ही तो तीनों मे ही आपको पेट्रोल और Cng को मिलाकर 330 km की mileage दे देती है (इस बात का दावा कंपनी करती है) बात करे इसके परफॉरमेंस की तो यह cng से 200 km और पेट्रोल से 130 km तक चल सकती है। इसमे आपको 93 km/h की टॉप स्पी देखने को मिल जाती है।

Other Features

इसके अन्य फीचर्स को हम नीचे बताया दे रहे है –

TyreTubeless
WheelsAlloy
Suspension FrontTelescopic, dia 30 inner, stroke 125
Suspension RearMonoshox with Linkages, stroke 120
Drive TypeChain Drive
Bajaj Freadom 125 Other Features

Frequently Asked Questions

क्या Bajaj Freadom 125 सुरक्षित है ?

हाँ, Bajaj Freadom 125 सुरक्षित बजाज ने इसे अच्छे से टेस्ट करके ही बाजार मे उतार है।

Bajaj Freadom 125 कीमत कितनी है ?

Bajaj Freadom 125 की कीमत इसके वेरीअन्ट के हिसाब से 95,000 से 1.10 लाख है।

क्या Bajaj Freadom 125 को चलाने के लिए लाइसेन्स की जरोरत है ?

जी हाँ, Bajaj Freadom 125 को चलाने के लिए आपको लाइसेन्स की जरूरत होगी।

Leave a Comment